भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आँखें हैं हैरान / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
आँखें हैं हैरान कि इन पर दुर्वह मन का भार है!
धारा है गम्भीर, लहर की डूबी-सी आवाज़ है;
डूब गया है तीर, इसी से कलरव का यह साज है!
क्यों ललकें अरमान गगन पर जब घन का अधिकार है!
कब छूटी थी नाव, कहाँ से, यह तो जाने कूल ही;
दीखी छाँव न ठाँव, भरी थी सूनी आँखों धूल ही;
मत पूछो, तूफान! कहाँ जाना, लगना किस पार है!
शशि मेरे! यह प्यार तुम्हारा मोम है कि पाषाण है?
मिलता है अंगार उसे, जो देता तुम पर जान है!
हे प्राणों के प्राण! तुम्हारी जीत नहीं, यह हार है!