भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आईना / वाज़दा ख़ान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यक़ीन करो मुझ पर
तुम्हारा ही आईना हूँ मैं
वे ख़्वाहिशें जो सींचती रही हैं मुझे
तुम्हें पाने की ही ख़्वाहिश थी

यक़ीन करो जो मुझ पर
ढूँढ़ती थी जब ज़िंदगी साहिल
निगाहों में तुम्हारा ही अक्स हुआ
करता था, वे अनुभूतियाँ
जो अत्यंत रेशमी कोमलता से जीवित थीं

वजूद के भीतर मुझमें
यक़ीन करो जो मुझ पर
उनके सृजनकर्ता तुम ही थे ।