भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आखर री औकात, पृष्ठ- 52 / सांवर दइया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात अंधारी
चाल चेपां पोस्टर
भोर हुवैली
०००

आंधी, मंडाण
दिसावां काळी, जिद-
जगासूं दीवो
०००

किरणां बोयी
अंधारै री निराई
ऊग्यो उजास
०००

अबै पड़सी
हवेलियां री भींतां
माटी जागगी
०००

अंधारो बैरी
सूरज आज कैद
जोत जगाओ
०००