भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज कौन सी तारीख़ है? / शलभ श्रीराम सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिनों में
सोमवार चुना तुमने
चुना बृहस्पतिवार

तारीख़ों में
एक तारीख़
उन्नीस फ़रवरी<ref>कवि के मित्र विजय बहादुर सिंह की जन्मतिथि</ref>

सोलह फ़रवरी भी
एक तारीख़ है मेरे लिए
एक तारीख़ है पाँच अक्टूबर<ref>कवि की अपनी जन्मतिथि , 5 अक्टूबर 1938</ref>

आज कौन सी तारीख़ है?
दिन कौन सा है आज ?
कितना बजा है तुम्हारी घड़ी में इस वक़्त?
मोर तो नहीं बोल रहा है कहीं?
टिटहरी की आवाज़ तो नहीं आ रही है कहीं से?
उल्लू तो नहीं बोल रहा है रह-रहकर?


रचनाकाल : 1992 अयोध्या

शब्दार्थ
<references/>