भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आजकल / प्रताप नारायण सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर तरफ
लहरा रहा है
स्याह साया आजकल

जानवर दो पैर के
खेती नई करने लगे
गंध से बारूद की
उद्यान को भरने लगे

साँस भी
दूभर हुई है
घुटन छाया आजकल

भँवर में यौवन फँसा
मिलती नहीं कोई दिशा
लुप्त होती चेतना अब
घुल रहा रग में नशा
देवता ने
मृत्यु के है
बरगलाया आजकल

कागजी हैं फूल सारे
अब नहीं वो ताजगी
बस बहानो से यहाँ पर
चल रही है ज़िन्दगी

सेतु
दोनों लोक का है
चरमराया आजकल