भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आत्मचित्र / निकानोर पार्रा / राजेश चन्द्र
Kavita Kosh से
मेरे पिटे हुए चेहरे के बारे में
तुम क्या सोचते हो ?
क्या तुम्हें मितली नहीं आती मुझे देखकर ?
ग़ौर करो
इन हाथों पर,
और मौत की तरह सफ़ेद इन गालों पर,
इन बालों पर
जो बहुत थोड़े-से रह गए हैं,
और
इन नारकीय स्याह झुर्रियों पर ।
हूबहू
तुम्हारी तरह ही
हुआ करता था मैं भी कभी
जवान, सुन्दर और आदर्शों से भरा-पूरा ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र