भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आम आदमी / प्रभाकर गजभिये

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

जब उधर नज़र पड़ी
तो हाथों में दिखी
मज़बूत हथकड़ी
चोर को ले
पुलिस थी खड़ी
यह बन गया बड़ा यक्ष प्रश्न
गाँधी के इस देश में
फटे-पुराने वेश में
क्यों ग़रीब ही मरता है
पुलिस लॉक-अप में

लगता है बस अमीर ही
यहाँ ईमानदारी से
जीवन-यापन कर सकता है!