भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आमन्त्रण : महामानव का / मोना गुलाटी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम साले कोई बेवक़ूफ़ हैं,
जो मरने के लिए पैदा हुए हैं ...
जब तक हवा को
चादर और आकाश को रस्सी में नहीं बदल देंगे :
तब तक नक्षत्रों की खिल्ली उड़ाएँगे हम !

हमने ख़ुदकुशी करने के जज़्बात
समुन्दर में फेंक दिए हैं
और अपनी बाँहों में
तमाम अजूबों को
चमगादड़ों की तरह लटका लिया है ।

हथेलियों की ताक़त केवल लकीरों में नहीं बन्द होती,
उसे सूँघना पड़ता है :
और मिट्टी की नस्ल साफ़-साफ़
अक्षरों में तड़पने लगती है ।

मज़ा ही मज़ा ही :
जब व्यक्ति अपने आह्वान् से
आन्दोलित हो उठता है और शताब्दी और इतिहास
और रास्ते में दौड़ते हुए पेड़, केवल घटक लगते हैं
काल और दिक् के :

हम चेतना के आयामों की परिकल्पनाओं को
थाती की तरह
चार पैंरों वाले जानवर या दो कानों वाले पशुओं में
नहीं बाँटते; उन्हें पाने के लिए हम उद्घोषणाएँ भी
नहीं करते, करवाते : पर हम वह
सुरंग जानते हैं जो
नक्षत्रों के भीतर है : हमने
वह दीवार ढूँढ़ ली है
जिसके पार तुम देख सकते हो
और अन्धड़ हो सकते हो
और तमाम राजपथों के नाम अपनी विरासत में
बाँट सकते हो :
तुम समझते हो
मार्क्स, गांधी, नीत्शे या बुद्ध और लिंकन :
रूसो, लेनिन, इनके पास चमत्कारी हथियार हैं
जो कभी भी कपड़े,
रोटी, ढाल, सन्तुष्टि, अहम्, अहिंसा और स्वतन्त्रता : या
प्राकृतिक जिघांसा में बदल सकते हैं और
तुम्हारे लिए नमकीन क्रान्ति का आह्लाद बन सकते हैं ।

हम इनके पार की बात जानते हैं : हम उद्घोषणाओं और छोटी
या बड़ी सुविधाओं और नारों में स्वयं को
परिभाषित नहीं करते :

हम किसी के पिट्ठू नहीं हैं :
न गधे हैं, न रास्ता तय
करवाने के टट्टू : हम अकेले भी नहीं; हम दुकेले भी
नहीं; हम गिनती में नहीं; और गिनती के पार होने का
सम्वाद भी जानते हैं ।

साफ़ है : हम वो बेवक़ूफ़ नहीं हैं : जो मरने के लिए
पैदा होते हैं।
हम हवा को साँस लेने की वस्तु
समझते हैं, फाँकने की नहीं : हम
आकाश को फलाँगने
की क्रीड़ा में आनन्द लेते हैं : बाँटने की नहीं !
 
हम उन्हीं तक पहुँचते हैं जो वास्तविक सम्वाद
से गुज़रते हैं : हम प्रलाप और संलाप और
आलाप सभी को चबाते हुए

दिक् और काल को मुठ्ठी में बाँधे हुए : तुम्हारा
इन्तज़ार कर रहे हैं :
तुम्हारे स्वागत में हम
कोई भी अजूबा कर सकते हैं : तुम केवल
घूरना शुरू कर दो :
चाहे भीतर
चाहे बाहर और संकल्प लो :
हम वह बेवक़ूफ़ नहीं
जो मरने के लिए पैदा होते हैं ।