भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आवो सखी आवो, आरती उतारो / रसूल
Kavita Kosh से
आवो सखी आवो, आरती उतारो
उमापति के, उमापति के, जगतपति के ।
अच्छत, चंदन, बेल के पाती,
घी पड़े धेनुगइया के ।
मिलीजुली-मिलीजुली आज रिझाओ ।
उमापति के, उमापति के, जगतपति के ।
भंग, धतूर के भोग लगावो,
बसहा बैल चढ़वइया के ।
आवो सखी आवो, आरती उतारो,
उमापति के, उमापति के, जगतपति के ।
कहत रसूल गले हार पेन्हाओ,
डमरू के बजवइया के ।
आवो सखी आवो, आरती उतारो,
उमापति के, उमापति के, जगतपति के ।