भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इतना भी शोर तू न ग़म-ए-सीना चाक कर / जगन्नाथ आज़ाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इतना भी शोर तू न ग़म-ए-सीना चाक कर
इश्क़ इक लतीफ़ शोला है इस को न ख़ाक कर

ऐ दिल हुज़ूर-ए-दोस्त ब-सद एहतिराम जा
दामन को चाक कर न गिरेबाँ को चाक कर

दौर-ए-ग़म-ए-फ़िराक़ की तारीकियों को धो
जल्वों से उन के अपना जहाँ ताब-नाक कर

डर है कहीं मैं शौक़-ए-फ़रावाँ से मर न जाऊँ
ऐ जज़्बा-ए-तरब न मुझे यूँ हलाक कर

आज़ाद इस से पहले के उन पर नज़र पड़े
अश्कों से धोके अपनी निगाहों को पाक कर