भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इनायत है तिरी बस एक एहसान और इतना कर / शहराम सर्मदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इनायत है तिरी बस एक एहसान और इतना कर
मिरे इस दर्द की मीआद में भी कुछ इज़ाफ़ा कर

गुमाँ से भी ज़ियादा चाहिए सरसब्ज़ किश्त-ए-जाँ
फ़क़त पिछले पहर क्या हर पहर ऐ आँख बरसा कर

तो फिर इकराम क्या शय है जो तन्हाई में तन्हा हूँ
कोई महफ़िल अता कर क़ाएदे की उस में तन्हा कर

नफ़्स की आमद-ओ-शुद रुक न जाए पेशतर इस से
ज़मीं को और नीचा आसमाँ को और ऊँचा कर

बहुत मुमकिन है मेरी बातें बे-म'अनी लगें तुझ को
इन्हें मज्ज़ूब की बड़ जान और चुप-चाप सोचा कर