भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इसी कदम्ब तले / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 

इसी कदम्ब तले
कभी राधिका और श्याम दिखते थे गले-गले

यमुना वही, वही मधुवन है
वही चाँद है, वही गगन है
किन्तु गूँजता झिल्ली स्वप्न है
वंशी के बदले

रास नहीं रचते अब तट पर
धूम न मचती है पनघट पर
जुड़ते नहीं द्वार के वट पर पंछी साँझ ढले

यों तो फिर भी मेघ घिरेंगे
नयनों में घनश्याम तिरेंगे
किन्तु भूल कर भी न फिरेंगे
अब वे दिन पहले

इसी कदम्ब तले
कभी राधिका और श्याम दिखते थे गले-गले