भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इसी तरह चलता है / नाज़िम हिक़मत / सुरेश सलिल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: नाज़िम हिक़मत  » इसी तरह चलता है / नाज़िम हिक़मत

फैलती हुई रोशनी के बीच हूँ मैं
हाथ मेरे हौंसले से भरे हुए,
           ख़ूबसूरत कायनात ।
रुक नहीं सकता मेरा दरख़्तों का निहारना :
इतने उम्मीद भरे वे हैं
                           इतने हरे ।
धूपीली पगडण्डी एक
                     शहतूतों के उस पार तक पसरी हुई
जेल-अस्पताल के रौशनदान पर खड़ा हूँ मैं
फटक नहीं सकती अब
          दवाओं की गन्ध नथुनों तक मेरे :
कहीं खिले होंगे फूल कार्नेशन के ।

इसी तरह चलता है यहाँ सब कुछ, दोस्त !
गिरफ़्तार हो जाना समस्या नहीं है
समस्या है ; बचें कैसे
            हथियार डाल देने से ।

१९४८

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल