भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उजड़ते खेत / राजेन्द्र जोशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उजड़ते खेत
खुलती मुठ्ठियां
बंद होते दिमाग
बनते मॉल
कब रूकेंगे!
खेतों पर बनती पक्की सड़के
देश हो गये गाँव
गाँव हो गये शहरी
 खेतों की खेती खत्म
झोपड़ें से अनाज खत्म
पीने का पानी खत्म
चेहरे की मुस्कान खत्म
रहने के आवास खत्म
जीने की चाह खत्म
कब रूकेगें?
उजड़ते खेत
खत्म हो गये गाँव !