भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उजियारे की कहानी / अमित कुमार अम्बष्ट 'आमिली'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब मुश्किलों की आंधी
ज़ुल्मत की ज़िद पर अड़ जाए,
अंधेरा कोई जीवन का
हलक में अपने
सूरज ही निगल जाए,
कोशिश कि मेरे ज़ज्बे का दीपक
फिर भी उम्र भर जलता रहे
मेरी सांसों तलक
मेरी लौ के थरथराने की चर्चा
होती है तो होती रहे,
मुझसे हुए उजियारे की कहानी
मेरे बुझने के बाद
खुद ही लिख लेंगे लोग!