भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उदासीनता / शहनाज़ इमरानी
Kavita Kosh से
कुछ यूँ लग रहा है
कि थम गई हो हर चीज़ जैसे
ख़याल को लग गया हो ज़ंग
वो बे-तरतीब-सी बातें
बीच में खो गईं कहीं
जिन पर नहीं लिखा था पूरा पता
बर्फ़-सी जमी उदासीनता
सब तरफ और होने के
नाटक में शामिल हूँ --- मैं
ख़ुद से बच कर निकलना चाहती हूँ
पर बच कर निकलने वालों के पास
आती नहीं है -- कविता !!