भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उम्मीदें / सुनील कुमार शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

शेष है अभी आशा,
बच्चों में बचपन शेष है
और इन्सानियत भी
इसलिए संघर्ष-नाद
होने दो,
प्रकाशन
में गूँजने दो

पतझड़ आता है यदि हर माह
तो आने दो,
पर सपनों को
आँखों में सजने दो
रेगिस्तान को भी
उपवन में बदलने दो।

करने दो बच्चों को नादानी,
चाँद से खेलने दो
सूरज को भी
मसलने दो मुट्ठी में
चूर करने दो
सितारों का अहंकार
सपने भी हक़ीकत हुए हैं पहले भी,
होंगे आगे भी॥