भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऎसा क्यों होता है?-6 / वेणु गोपाल
Kavita Kosh से
ऎसा क्यों होता है-
कि होने के शोर में
कुछ भी नहीं हो पाता
और
फिर भी कवि को यह भ्रम
होता रहता है
कि वह
कविता लिख रहा है
और इसलिए
वह
कवि बना हुआ है