भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक के बाद एक हुए / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक के बाद एक हुए
तीन हत्याकांड
एक-से-एक
लोमहर्षक।

निरंकुश हुआ नरसंहार
कि लाशों से
पट गई धरती,
लहुलुहान हो गया मसान।

हतप्रभ निहारता-
बुदबुद बोलता
ध्वंसावशेषी ज्ञान,
असमर्थ आक्रोश की
लार टपकाता है
इतिहास की
लड़खड़ाती जीभ
बाहर निकाले।

हाँफती हवा
काँखती-कराहती
विलाप करती है,
जमीन-आसमान में
लोटती-पलटती
धूल उड़ाती।
दूरातिदूर अंतरिक्ष में
वहाँ, निश्चित बैठा, काल-
मुंडमाल गले से लटकाए,
मृत्यु की
जय-जयकार करता है।

रचनाकाल: २८-०२-१९८०



बिहार के तीन हत्याकांड