भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक भावना / आलोक श्रीवास्तव-२
Kavita Kosh से
व्योम के रंग में एक उदासी
समुद्र का थका तट
ये ठहरी हवाएं
क्या सच में तुमने नहीं जाना
पश्चिम में रोज़ सूर्य नहीं
डूब जाती है एक भावना
निष्फल, आहत
हताश !