भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
और नहीं कुछ माँग रहे / अनुराधा पाण्डेय
Kavita Kosh से
और नहीं कुछ माँग रहे, बस मात्र मिले श्रम से द्वय रोटी।
किन्तु अरी! यह हो न सकी, परिपूरित आहत चाहत छोटी।
ज्ञात नहीं कुछ मानव की, अति क्यों रचता हरि क़िस्मत छोटी।
प्यास लिए चिर भूख लिए, चलती बस साँस लपेट लँगोटी।