भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

और सब ठीक है ! / रश्मि भारद्वाज

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जगमगाती रोशनियों वाले
इन सोते हुए से घरों में
जागती होंगी जाने कितनी अनकही कहानियाँ

किसी एक रोशनी के पार
एक बेरोज़गार ने खाने में मिला दिया होगा थोड़ा-सा ज़हर
और चैन की नींद सो रहा होगा पूरा परिवार,
इन्ही किन्ही खिड़कियों के पीछे
करवटें बदलती एक औरत
कभी-कभी घूरती होगी पंखे को,

इसी रोशनी के साये में
जुड़े होंगे कुछ हाथ बेचैन प्रार्थना में
दिन भर से बाहर गई लड़की की
अब तक नहीं आई कोई ख़बर
और आँसुओं से भरी आँखों को
धुन्धला नज़र आता होगा सोते हुए बच्चे का चेहरा
शायद यहीं कुछ अँखुआए सपने
खोज रहे होंगे ब्लेड
टूटे सपनों को
उम्र भर की हक़ीक़त मानते

आधी रात
चीख़ता है चौकीदार -- जागते रहो
और कुछ जोड़ी आँखें
फिर कभी नहीं सो पाती होंगी
जगमगाती रोशनियों के पार