भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

औरत / शशि सहगल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तस्वीर देखते
नहीं आता समझ
कौन किसे पीस रहा है?
चक्की को औरत
या औरत को चक्की !
रंग-बिरंगे परिधान
छनछनाती चूड़ियाँ
नहीं छिपा पाती
भीतर की मायूसी
मत पीसो चक्की
छोड़ दो पीसना
पिसने से ऎसे ही
बच सकती हो तुम