भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कल के बदले / देवेन्द्र आर्य
Kavita Kosh से
हमने आज ख़रीदा कल के बदले में,
जैसे कोका-कोला जल के बदले में ।
रास ना आया भूख का देसीपन हमको,
प्लेटें चाट रहे पत्तल के बदले में ।
जब भी कुछ मिलने की बारी आई तो,
दिल्ली चुनी गई सम्भल के बदले में ।
भरा-पुरा-सा एक अकेलापन माँगे,
आज की कविता चहल-पहल के बदले में ।
मैनें अपने को फल तक सीमित रक्खा,
तुमने पेड़ गिने हैं फल के बदले में ।
बाक़ी सब तो पहलेवाला है केवल,
राम बहल हैं राम नवल के बदले में ।
आनेवाली पीढ़ी करनेवाली है
धरती का सौदा, मंगल के बदले में ।