Last modified on 20 जून 2021, at 21:44

कविता के सिवाय / पुरूषोत्तम व्यास

जब मन लायक बात होती
कविता सूझती
जब किसी बात से आहत होता
कविता सूझती
मेरे लिऐ और कोई चीज ज़रूरी नही
कविता के सिवाय