भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कितना अच्छा हो ! / किरण मिश्रा
Kavita Kosh से
कितना अच्छा हो
मन के रेगिस्तान को
कोई फूलों के गीत सुनाए
थके हुए
इन पग को
कोई शीतल जल
धो जाए
पतझर वसन्त में
अटकी दुनिया की
कोई गाँठ खोल जाए
कितना अच्छा हो
कोई निराला मिल जाए
और वो फिर से
वसन्त अग्रदूत बन जाए