भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ और चाँद के ढलते सँवर गयी है रात / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कुछ और चाँद के ढलते सँवर गयी है रात
हमारे प्यार की ख़ुशबू से भर गयी है रात

कोई तो और भी महफ़िल वहाँ सजी होगी
उठाके चाँद-सितारे जिधर गयी है रात

ये शोख़ियाँ, ये अदाएँ कहाँ थीं दिन के वक़्त!
कुछ और आप पे जादू-सा कर गयी है रात

हथेलियों पे हमारी है चाँद पूनम का
किसीकी शोख़ लटों में उतर गयी है रात

मिला न कोई महक दिल की तौलनेवाला
गुलाब! आपकी यों ही गुज़र गयी है रात