भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कैसा शहर / संगीता गुप्ता
Kavita Kosh से
कोई भी पूरी तरह पहचाना हुआ नहीं
दोस्तों के
चेहरों पर चढ़े
मुखौटे
चक्रव्यूह
छोटे बड़े
अपने - पराये द्रोणाचार्यों के बनाए
पहली से पांचवीं मंजिल तक पसरे
भीतर जाकर निकलना रोज
महत्वाकांक्षाएं
लील जातीं
संवेदनाएं, शुभेच्छाएं
यह
कैसा शहर