Last modified on 19 अप्रैल 2013, at 13:52

कौन कहता है गुम हुआ परतव / ज़क़ी तारिक़

 कौन कहता है गुम हुआ परतव
 लहज़ा लहज़ा है आईना परतव

 हर तरफ़ छा गया है इक जलवा
 जाने किस का ये पड़ गया परतव

 नक़्श पलकों पे जब हुआ रौशन
 अपनी आँखों में भर लिया परतव

 मेरे अंदर निहाँ है अक्स मेरा
 आईने में है आप का परतव

 डर रहा है 'ज़की' अँधेरों से
 खो न जाए कहीं तेरा परतव