भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कौन जाने किसका ख़त है / हरिवंश प्रभात

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कौन जाने किसका ख़त है, या किसी की डायरी है।
जब लिफ़ाफ़े पर भी उसने कर दी शेरो शायरी है।

ख़त्म होते जा रहे हैं, जो कवियों के विचारें,
जो चुनौती सामने है, छोड़ना बस कायरी है।

ना ही रोना है अतीत पर, ना ही चिंता भविष्य की,
आगे बदक़िस्मत दिखाता, वक़्त भी रिटायरी है।

मैं समझता ही रहा कि बोल मीठे हैं तेरे भी,
बोल निकले तेरे जैसे, हो बे चीनी चाय री है।

अस्ल में इनाम का हक़दार तो प्रभात ही था,
हो रही है इस व्यवस्था पर, हमेशा हाय री है।