भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कौन हूँ मैं / मनीष मूंदड़ा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम पूछते हो ना मैं कौन हूँ?
मैं तुम्हारा अक्स
तुम्हारा अपना विचार
तुम्हारी आँखें
तुम्हारा मन
तुम्हारी हँसी
तो कभी तुम्हारे आँसू बन आँखों से ठहरता ख़्वाब
तुम्हारा अपना
जो तुममें ही कहीं रहता हैं
निर्बाध
निर्विरोध
तुम्हारे अंदर ही पलता हैं