भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्या करूँ मैं / निलय उपाध्याय
Kavita Kosh से
पत्नी घर में नहीं और रुपए भी नहीं
और समान ज़रूरी-कहीं तो जाना ही होगा
इस घर के लिए आज
अरे!
यह तो मैं सोच भी नहीं सकता था कि
दुकानदार चलकर आएगा मेरे घर,
कहेगा- नमस्कार
वो जो आपकी मैडम हैं, बोल गई थीं कुछ सामान
रजिस्टर को भी देख लें, इसमें लिखा है
आपका ही नाम...।