भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खाना खजाना: बासी भात तैयार करना / नासिर अहमद सिकंदर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात के पके हुए चाँवल
यदि बच जायें
तो फेकें न
पानी डालें
रख दें
सुबह तक
सुबह चाहें तो पानी निकाल लें
चाहें तो
रहने दें
अब नमक मिलायें
मिर्च यदि हो
तो उसे
स्वादानुसार
बस तैयार
बासी भात
अब स्वाद जानना हो इसका
तो शहर में टेलीफोन के जो केबल बिछाये जा रहे हैं
और सुबह-सुबह ठेके में जो मजदूर आते हैं
वहां जायें
चखें
उनके एल्यूमिनियम के डिब्बे में
यही मिलेगा आपको !