भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खिड़कियाँ खोल दी हैं / कुँअर रवीन्द्र
Kavita Kosh से
मैंने खिड़कियाँ खोल दी हैं
खोल दिए सारे
रोशनदानों के पट
सारा घर रोशनी से भर गया
सुवासित हो गया तुम्हारी सुगंध से
दरवाज़े खोल देता हूँ
खिड़कियों से जो दिख रहे हैं
जंगल ,पहाड़, नदियों के दृश्य
शायद आ जाएँ भीतर
मै दरवाज़ों-खिड़कियों पर
पर्दे नहीं लटकाता