भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गगन में चाँदनी जब खिलखिलाती है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गगन में चाँदनी जब खिलखिलाती है।
हँसी मीठी तुम्हारी याद आती है॥

हैं जब काली घटाएँ घेरतीं नभ को
बरसती बूँद हर मदिरा पिलाती है॥

मिले थे चाँद की भीगी निशा में हम
बिखरती चाँदनी यादें जगाती है॥

उमड़ता प्यार है आकुल हृदय में जब
पहाड़ों को घटा झुक चूम जाती है॥

सितारों से जड़ी चुनरी पहन लेती
निशा फिर चाँद की बिंदी लगाती है॥

कभी भी उपवनों में फूल हैं खिलते
मगन होकर कली खुशबू लुटाती है॥

जिसे थामा हमेशा डगमगाने पर
नहीं तुम आज भी वह लड़खड़ाती है॥