भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गड़बड़झाला / देवेंद्रकुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आसमान को हरा बना दें
धरती नीली, पेड़ बैंगनी
गाड़ी नीचे, ऊपर लाला
फिर क्या होगा-
गड़बड़-झाला!

कोयल के सुर मेढक बोले
उल्लू दिन में आँखें खोले
सागर मीठा, चंदा काला,
फिर क्या होगा-
गड़बड़-झाला!

दादा माँगे दाँत हमारे
रसगुल्ले हों खूब करारे
चाबी अंदर, बाहर ताला,
फिर क्या होगा-
गड़बड़-झाला!

चिड़िया तैरे, मछली चलती
आग वहाँ पानी में जलती
बरफी में है गरम मसाला,
फिर क्या होगा-
गड़बड़-झाला!

दूध गिरे बादल से भाई
तालाबों में पड़ी मलाई
मक्खी बुनती मकड़ी जाला,
फिर क्या होगा-
गड़बड़-झाला!