भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गमछे बिछा के सो गईं / प्रताप सोमवंशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गमछे बिछा के सो गईं घर की जरूरतें
जागे तो साथ हो गईं घर की जरूरतें

रोटी के लिए उसका जुनूं दब के मर गया
बचपन में ही डुबो गई घर की जरूरतें

जिन बेटियों को बोझ समझता था उम्र भर
कांधों पे अपने ढो गईं घर की जरूरतें

उस दिन हम अपने आप पे काबू न रख सके
जिस दिन लिपट के रो गईं घर की जरूरतें

उनमें हुनर बहुत था और हौसला भी था
देहरी में जाके खो गईं घर की जरूरतें