भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़ुलाम / सोमदत्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कैंचियाँ जानी तो खुश हुआ
किस ख़ूबसूरती से कतरती हैं बढ़े बाल
किस बारीक़ी से बाहें, पाँयचे, गले
कितनी ख़ूबसूरती से चिड़ियाँ, फूल,
मगन था डूबा था लहालोट था
यकायक उनने कतरना शुरू कर दीं
हमारी बाँहें
हमारी ज़ुबानें
हमारे सिर
बहुत देर हो चुकी थी यह जानते-जानते
कि हम
उनके ज़रख़रीद ग़ुलाम हैं