भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गाय / राकेश रंजन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब भी कोई उत्सव होता
बाबा उसे सजाते थे
कभी-कभी तो उसे पूजते
औ' आरती दिखाते थे

अक्सर वह अपने खूँटे से
बँधकर, डरकर रहती थी
जाने क्या-क्या दुख सहती थी
नहीं कभी कुछ कहती थी

ग़म खाकर भी रह लेती थी
आँसू पी भी जी लेती
अगर कलेजा फटता उसका
चुपके-छुपके सी लेती

आज मगर कर्तव्यमूढ़-से
बाबा ने बेबस उसको
सौंप दिया कम्पित हाथों से
एक अजाने मानुस को

चली गई वह देह सिकोड़े
मुँह लटकाए रोती-सी
संझा के बोझल पलछिन में
दृग से ओझल होती-सी

कहाँ गई वह चिर दुखियारी
बस्ती या वीराने में
हरे-भरे-से चरागाह में
या फिर बूचड़खाने में