भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गीत-नेह के नगर में / ईश्वर करुण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नेह के नगर में विश्वास की धरोहर
लूटने न पाये कभी मीट इसे देखना
काँटे सकुचायें, गायें सन्नते सोहर
मिटाने न पाये कभी कोयल की चेतना.

डार हारसिंगार की दे मात झंझावात को
रात की चुनौतियों छले न सुप्रभात को
बंजारों में भी वसंत ला सकें गुलमोहर
व्यर्थ नहीं जाये अमलतास की उपासना.

पीढ़ियों के पुण्य क प्रपंच घेर पाये ना
कान्हा की बांसुरी को कंस टेर पाये ना
राम-राज वाला हर गाँव हो मनोहर
विहंसती रहे कल की उज्जवल-संभावना.

शीट और दूब का स्मईकरण रहे बना
ऋतुओं के ओंठ पर न हो कभी-आलोचना
प्रेम की हवा में जियें चंडीगढ़- अबोहर
हृदय-हृदय बोयेँ हम आओ सदभावना.