भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गीत मेरे प्रेम के / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

ये कल्पना में रंग इंद्रधनुषी
कैसी करवट बदलती तनहाई
रौनकें दे रही हैं द्वार पर फेरे
छलक उठे हैं शरबती झरने
लरजती आती है
संदली हवा मुझ तक
ये स्वर कहाँ से ,कैसे हैं
कौन है
किस ठौर से जो गा रहा है
गीत मेरे प्रेम के