भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुस्सेल बन्दर / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हाथी भाई चढ़े पेड़ पर,
ऊपर मजे उडाये।
पके हुये थे आम बहुत से,
मजे-मजे से खाये।
बन्दर ने गुस्से के मारे,
जड़ से पेड़ उखाड़ा।
डर के मारे पेड़ सहित ही,
हाथी गिरा बिचारा