भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चतुर सयानों में / सदानंद सुमन
Kavita Kosh से
बदहाल चेहरों की
भीड़ ही भीड़ है
बेशुमार अंतहीन
चतुर्दिक पसरा है
भीड़ के शोर का
मर्मांतक कोलाहल
सुनाने को आकुल सभी
सुनने का किसी में
जरा भी नहीं धैर्य
गड्डमड्ड शब्दों का
बन रहा जो कोलॉज
चतुर-सयाने कुछ
लगा रहे अर्थ
अपने-अपने अनुकूल
शोर यह
निरंतर जारी है
चतुर-सयानों में
मारा-मारी है!