भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाहा / प्रेमशंकर रघुवंशी
Kavita Kosh से
समुद्र से
खारेपन का
रहस्य जानना चाहा
तो वह
सूरज की किरणों पर सवार हो
आकाश के माथे पर चढ़कर
गरजने लगा
तड़कने लगा बिजलियों के साथ
और मेघों का कारवाँ लिए
बरसने लगा सर्वत्रा !!