भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चुम्मकलाल / लीलाधर मंडलोई

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बजा रहा है बड़े मजे से
आठ बरस का चुम्मकलाल
करमा, भरणी, लहकी, गेंडी
संगत सबके साथ उसी से

काली एक न काली दो
नहीं जानता आगे का सुर
साधे सहज सभी सुरों को
गुँजा रहा है घाटी भर में
पके बाँस की एक बाँसुरी
आठ बरस का चुम्मकलाल