भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जंगल कपड़े बदल रहा है / अनिरुद्ध नीरव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सारा जंगल
कपड़े बदल रहा है
     कोई जलसा
     हफ़्तों चल रहा है

इनके कपड़े
वसन्त ने सिले हैं
शेड्स रंगों के
सूर्य से मिले हैं

फ़िट कुछ इतने
बदन-बदन खिले हैं
     मैं भी पहनूँ
     ये मन मचल रहा है

मैं भी बढ़िया
हरी कमीज़ लाकर
उसको पहना
अपने को कुछ लगा कर

पेड़ देखे
हँसने लगे ठठाकर
     कोई नकली
     असली में खल रहा है

तब मैं समझा
सुना भी था बड़ों से
ये हरियाली
मिलती न टेलरों से

कोई रस है
आता है जो जड़ों से
     मेरे नीचे
     मार्बल फिसल रहा है ।