भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब चाँद गिर पड़ेगा / असंगघोष

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चाँद जब कभी गिर पडे़गा
आसमान से धरती पर
हम निहारना बन्द कर देंगे
धरती के चाँद को
बूढ़ी नानी का रचखा थम जाएगा
रुँध जाएगा लोरी गाती माँ का गला
नहीं रहेगा
बच्चों का चन्दामामा
यह सृष्टि भी नहीं रहेगी
चलो,
ऐसे ही सही
जातियों की झंझटों से
पिण्ड तो छूट जाएगा।