भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िन्दगी जब तलक तमाम न हो / राज़िक़ अंसारी
Kavita Kosh से
ज़िन्दगी जब तलक तमाम न हो
रास्ते में कहीं क़याम न हो
घर में रिश्ते बिखर चुके लेकिन
दुश्मनों में ख़बर ये आम न हो
कुछ ताअल्लुक़ नहीं, नहीं न सही
ख़त्म लेकिन दुआ सलाम न हो
हंसते हंसते चलो जुदा हो जाएं
आंसुओं पर सफ़र तमाम न हो