भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़ुल्म का सामना करे कुछ तो / हस्तीमल 'हस्ती'
Kavita Kosh से
ज़ुल्म का सामना करे कुछ तो
आदमी-आदमी लगे कुछ तो
फ़ासले जितने भी जिए, उनमें
मन के ही थे गढ़े हुए कुछ तो
जिनको क़तरा लगे है दरिया सा
बादलों उनकी सोचिए कुछ तो
वक़्त का भी नहीं हो ख़ौफ़ उन्हें
ऐसे हों अपने फ़ैसले कुछ तो
वो मुसाफ़िर ही क्या जो ये सोचे
साथ दें मेरा रास्ते कुछ तो