भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिसने खुशियों को जितना सहेजे रखा / दरवेश भारती

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिसने खुशियों को जितना सहेजे रखा
उसको उतना ग़मों से पड़ा वास्ता

पीढ़ियाँ चुक गयी हैं चुकाते उसे
क़र्ज़ इतना कि अब तक न जो चुक सका

आखिरी साँस तक छोड़िए मत इसे
आस बेआस लोगों का है आसरा

रौनकें थीं खुली आँखों के सामने
मुँद गयीं ये तो ओझल हुआ क़ाफ़िला

सरबुलन्दी न रास आयी 'ददवेश' उसे
जिसने अपनी अना का सर ऊँचा रखा